Tuesday, August 11, 2020

जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट ने शहर के विभिन्न स्थानो पर किया पौधा रोपण

फैजुद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट के तत्वाधान में आज इरम कान्वेंट स्कूल लखनऊ एवं बाराबंकी में 74 अशोक,  आम, अमरूद, जामुन, नीम ,पीपल,के पौधे रोपित किए। जिसमें  स्कूल के बच्चों एवं अभिभावकों ने पूरी तन्मयता से कार्य किया।स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में  जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारी मुरलीधर आहूजा, शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तज़ा अली , निगहत खान, डॉ बज़्मी यूनुस, अब्दुल वहीद ,जुबेर अहमद,मुर्तुज़ा अली,रजिया नवाज़,वामिक़ खान, शह्ज़ादे कलीम,शाहिद सिद्दीकी,आबिद कुरैशी, संजय सिंह,आरिफ मुक़ीम,कमरूद्दीन,दिलशाद, वसी अहमद सिद्दीकी आदि ने शहर के गऊघाट,दुबग्गा,विकासनगर,टीले वाली मस्जिद के पीछे,एन जी एस सिटी ,बरावन कला,आशियाना,1090 चौराहे पर पौध रोपण किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी शहर वासियों से अपील की है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी लोग पौधा रोपण जरूर करें।लखनऊ,बाराबंकी में पौधे टीम केयर इंडिया और इरम डिग्री कॉलेज के द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...