Tuesday, August 11, 2020

समूचे जनपद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, कानून दबंगों की मुट्ठी में

अखलाक अहमद खान

लखीमपुर खीरी। समूचे जनपद में हत्याओं का सिलसिला जारी है। थाना ईशानगर के ग्राम अख्तियारपुर में शराब पीकर हंगामा कर रहे पड़ोसी 19 वर्षीय अंकित मौर्य ने विरोध किया, तूतू मैं मैं होने पर खिलावन का बेटा कमलेश अपने पिता की लाईसेंसी बन्दूक लाकर अंकित को दौड़ा लिया ।अंकित के शोर मंचाने पर विरोध किया और गाली गलौज के बीच खिलावन के बेटे कमलेश ने अंकित को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया । जहाँ चिकित्सकों ने उसे म्रत घोसित कर दिया। इस घटना के बाद अख्तियार पुर में अफरा तफरी का माहौल फैल गया है ।पुलिस ने गाँव में फैली अफरा तफरी को जैसे तैसे रोका और गाँव में पुलिस तैनात कर दी गयी है। अंकित का पंचनामा भरने के पश्चात शव को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने के समय पुलिस ने राम खिलावन व उसके दो बेटों कमलेश व योगेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना थाना नीमगाँव के ग्राम अतरौली में जमीन पर कब्जा करने गये कई थानों के दबंग कुख्यात अपराधियों ने तमंचों की नोक पर कब्जा करने का प्रयास किया।तमंचों से निकल रही दनाद्न गोलियों से पूरे गाँव में दहशत फैल गयी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पवन कुमार,जानू,आदेश, रंजीत, प्रदीप,सोनू व राजकुमार, प्रियांशु निवासी गण अत्रोली थाना नीमगाँव अवतार सिंह,व दलवींद्र सिंह निवासी श्याम नगर कालोनी कोतवाली सदर लखीमपुर, मंजीत सिंह, निवासी कुंवरापुर निवासी मोहम्म्दी,नाजर सिंह निवासी दाऊदपुर थाना फुलबेहड़, रेशम सिंह निवासी दुबहा कोतवाली निघासन को दबोच कर मामला शांत करते हुये धारा 151 के अन्तर्गत बाधित कर दिया। ज्ञात हो पूर्व आईपी एस अधिकारी सुश्री पूनम के 20 माह के कार्यकाल में सभी थानों में भ्रष्टाचार भयंकर रुप से फैल गया था।नीमगाँव में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद थाने की पुलिस ने धारा 151 जैसी धारा का प्रयोग करके दोबारा घटना करने का मौका अपराधियों को दिया है।*

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...