Saturday, August 22, 2020

लॉकडाऊन में खुलेंगी खाद की दुकाने

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्रत्येक शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहता है। इस अवधि में आवश्यक सेवाओं के साथ ही अब खाद, बीज आदि से संबंधित केंद्र, थोक और फुटकर बिक्री की सभी दुकानें शनिवार और रविवार को भी खुलेंगी। इसके अलावा अन्य प्रतिष्ठान पूर्व की तरह बंद रहेंगे।

समितियों पर भेजी जा रही यूरिया

लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बैठक कर जिले में यूरिया की उपलब्धता को लेकर समीक्षा की। डीएम ने बताया कि सहकारी समितियों की मांग के अनुरूप समितियों पर खाद भेजी जा रही है। उन्होंने खाद की कालाबाजारी, अवैध भंडारण रखने और ओवररेटिंग करने पर विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि शतप्रतिशत उर्वरक का वितरण पीओएस मशीन से किया जाए। शनिवार और रविवार को भी सभी उर्वरक बिक्री केंद्र खुले रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...