Thursday, August 6, 2020

डीएम ने किया जिला मुख्यालय के कोविड टेस्टिंग स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

टेस्टिंग स्थल पर उपलब्ध कराई जाए बेहतर सुविधाएं -डीएम

अख़लाक़ अहमद खान 
लखीमपुर खीरी । आज गुरुवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में होने वाली कोविड टेस्टिंग कैंप का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर सी अग्रवाल को निर्देशित करते हुए कहा कि टेस्टिंग के लिए आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आने वाले व्यक्तियों के लिए पेयजल की उपलब्धता, बैठने की व्यवस्था के साथ ही उनके लिए छाया की व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबंध कराने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टेस्टिंग स्थल की साफ सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आरआर अंबेश को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएस ने बताया कि कोविड टेस्टिंग स्थल पर होने वाली टेस्टिंग के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यहां तीन प्रकार की (आरटी पीसीआर, टुनेट एवं एंटीजन) टेस्टिंग की जा रही है। 
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपी दीक्षित, उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...