Thursday, August 6, 2020

पंजाब की घटना को देखते हुए केंद्र की सरकार पूरे देश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये : मुर्तजा अली

Murtuja Ali
फैजुद्दीन सिद्दीकी 
लखनऊ: शराब बन्दी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुर्तजा अली ने केंद्र में मोदी सरकार से देश भर में शराब की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने की अपील की  है। श्री मुर्तजा अली ने कहा कि हर दिन पूरे देश से जहरीली शराब पीने से मौतों की खबरें आती हैं। लेकिन केंद्र में मोदी सरकार  हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जहरीली शराब और अवैध शराब की खरीद.बिक्री बेरोकटोक जारी है। व्यापार सरकार के संरक्षण में चल रहा है और अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय यह उनकी रक्षा कर रहा है। । हाल ही में देश के पंजाब प्रांत में जहरीली शराब पीने से 98 लोगों की मौत हो गई। लेकिन सरकार शराब पर प्रतिबंध लगाने के बजाय शराब की बिक्री और खरीद को बढ़ावा दे रही है।  शराब बन्दी संघर्ष समिति मोदी सरकार  से शराब की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध के साथ देश भर में शराब कारखानों को बंद करने का निर्देश जारी करने की मांग करता है। क्योंकि इस अवैध कृत्य के कारण हजारों निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। और जहरीली शराब पीने से हजारों लोग मर रहे हैं। इसलिएए केंद्र में मोदी सरकार के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार  से भी मांग कर रही है कि वह उत्तर प्रदेश में शराब पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी करे। यहां तक कि जो लोग राम राज का सपना देखते हैं वे नहीं चाहते कि शराब की खरीद और बिक्री जारी रहे। शराब दुनिया में सभी बुराइयों की जड़ है। जिस तरह से शराबी शराब पीकर घर में हिंसा करते हैं और यह घर को नष्ट कर देता है इससे घरेलू हिंसा में वृद्धि होती है। सरकार को शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...