Wednesday, August 26, 2020

कोतवाली सदर पुलिस ने किया लुटेरों को गिरफ्तार


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी । कोतवाली सदर पुलिस ने गुरुनानक नहर पुलिया के निकट रोडवेज के संविदा परिचालक के साथ हुई लूट की घटना करने वाले अभियुक्तों को घटना के 24 घण्टे के अन्दर देवकली रोड पर कृष्णा टाकीज क्रासिंग तिराहे से गिरिफतार कर लिया।घटना में प्रयुक्त स्कूटी यू0पी0 31 ए.यू. 2170 व बिना नम्बर की स्कूटी के साथ वासुदेव पुत्र दीपक कुमार नि0 हरिजनबस्ती मेला मैदान, हिमांशु भारती पुत्र मूलचन्द भारती नि0 गोकुलपुरी ,निखिल प्रसाद पुत्र जयराम नि0 हरिजन बस्ती मेला मैदान ,अमन पुत्र दीपक कुमार नि0 फारेस्ट कालोनी  सभी लुटेरे शहर व कोतवाली सदर के ही निवासी हैं। लूटे गये बरामद‌ सामान  में ,01 अदद ETM मशीन (टिकट बनाने वाली), 04 अदद रोडवेज टिकट की गड्डी, 01 अदद पेपर रोल ETM मशीन, 01 अदद वादी की गाडी की चाभी का गुच्छा, 01 अदद वादी का बैग व लूटे गये 7325/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया । परिचालक के साथ हुई लूट की घटना के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 939/20 धारा 394/506 पंजीकृत किया था। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411  की बढौत्तरी की गयी ।पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...