Tuesday, August 18, 2020

आखिर कार पिता व भाई को‌ मिल गया मुआवजा

गोविंद शुगर मिल्स मामला

डॉ. अखलाख अहमद खां

लखीमपुर खीरी। आखिरकार गोविन्द सुगर मिल्स ऐरा खमरिया ने बाल मजदूर का हिसाब पिता व भायी को दे ही दिया। कल प्रातः ९ बजे १७ वर्षीय बाल मजदूर जो ४० फिट ऊंची कैंची को साफ करके पेंट कर रहा था। तभी इंजीनियर श्रीनिवास की डाट सुनकर हड़बड़ाया और ऊपर  से नीचे गिर गया था। आशीष का सिर फटते ही मौके पर मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम होते ही मजदूरों ने आशीष के शव को मिल गेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। देर रात्रि मिल के अधिकारियों व मजदूरों के बीच हुए समझौते के तहत भाई को मिल में नौकरी व पिता को पांच लाख रुपए मुआवजे का (चेक)देने का एलान कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...