अखलाक अहमद खां/ सियाराम गौड़
लखीमपुर खीरी। विरासत में मिली जिले की चरमराई कानून व्यवस्था को सुधारने में लगे पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह के सख्त रवैए को देखते हुए धीमें धीमेंपुलिस विभाग में बदलाव देखने को मिल रहा है।
कोतवाली निघासन व पढुआ पुलिस चौकी पुलिस ने आज भोर मुखबिर की सूचना पर पढुआ से लहबडी़ रोड पर स्थित ग्राम तेलियार से भंडारी व राममिलन को गन्ने के खेत से हथियार बनाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। भंडारी कोतवाली धौरहरा के ग्राम सुजयी कुंडा का रहने वाला है। जिस समय निघासन पुलिस ने दबिश दी, उस समय एक अदद देशी रायफल, पांच देशी तमंचे ३१५ बोर,एक देशी बन्दूक,एक देशी तमंचा १२ बोर,एक जिन्दा कारतूस १२ बोर, ३अधबने तमंचे ३१५बोर,दो नालें ३१५ बोर, तीन नाले,एक बेंट ३१५बोर व अवैध सस्त्र बनाने के औजार मौके से बरामद करके राममिलन व भंडारी को दबोच लिया। पुलिस टीम को बधाई देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह ने पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। मजे की बात तो यह है कि जिस समय पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह पुलिस की तारीफ कर रहे थे,उस समय प्रेस गैलरी में बैठे तमाम पत्रकार आपसी घरेलू वार्ता में व्यस्त थे। यह देख कर जैसे ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप मुझसे बात करने आये हैं,और अंग्रेजी में बात करना सुरु कर दिया,तो तमाम पत्रकार पुलिस मुखिया सतेन्द्र कुमार सिंह का मुंह देखते ही रह गये।
No comments:
Post a Comment
Please share your views