Tuesday, August 18, 2020

लखीमपुर कोरोना अपडेट 31 मिले पॉजिटिव तीन की मौत

 अखलाक अहमद खान

लखीमपुर खीरी। विगत 24 घंटे में  सायं 5:00 बजे तक लैब से 24 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी के साथ 02 टुनेट, 03 अन्य लैब, 26 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। अतः आज कुल 31 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।आज कुल 03 मृत्यु रिपोर्ट हुई है। जिसमें तहसील लखीमपुर के मोहल्ला हिदायत नगर निवासी एक संक्रमित व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं आज आई पॉजिटिव रिपोर्ट में दो संक्रमितो (तहसील गोला के मोहल्ला ऊंची भूड निवासी एक 58 वर्षीय संक्रमित महिला और तहसील मोहम्मदी के उचौलिया निवासी 70 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति) की मृत्यु हो चुकी है। 

तहसील सदर : 15बहादुर नगर-06पुलिस लाइन-01

ज्ञानपुर-01छाउछ चौराहा-01

पटेल नगर-02बाजपेई कॉलोनी-01स्वरूप नगर-01

हिदायत नगर-01मोतीपुर-01

तहसील गोला गोकरननाथ  13

निकट : एलआईसी ऑफिस कॉलोनी-01ऐलियापुर,देउवापुर-01ऊँचीभूड़-02गुलरिया-01

अलीगंज रोड-01जिला कारागार-02हाफिजपुर-01

देउवापुर-01मुन्नू गंज-02

तहसील मितौली : 01

बेहजम-01तहसील मोहम्मदी : 01उचौलिया-01 वही एक संक्रमित व्यक्ति की ट्रेसिग चल रही है। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 1255 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 656 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल 581 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 18 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...