Tuesday, August 25, 2020

कोतवाली सदर पुलिस ने चार लुटेरे मशीन व रुपयों सहित पकड़ा

 डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र में हो रहे ताबड़तोड़  अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह के जीजान से लगे होने के बावजूद लुटेरों ने दिन दहाड़े प्रातः ११ बजे बस‌ के अन्दर घुस कर बस कंडक्टर की टिकट बनाने की मशीन व नोटों से भरे बैग‌को लूट लिया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से कोतवाली पुलिस बौखला गयी ।और तबड़तोड़ दागी अपराधियों  की पकड़ धकड़ के बीच चार संदिग्धों को देवकली रोड तिराहे से दबोच लिया। जिनके पास से टिकट बनाने की मशीन व ७२००/(बहत्तर सौ)रुपये बरामद करने का दावा पुलिस कर रही है। समाचार लिखे जाने के समय तक पकड़े गए चारों लुटेरों के नाम पुलिस छुपाए हुए थी। मजे की बात तो यह है कि पकड़े गए संदिग्धों को छुड़ाने के लिए तमाम सफेद पोश नेता लगे हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...