Tuesday, August 25, 2020

वजीफे का फार्म आनलाईन कराने गयी छात्रा की गला रेत कर हत्या

 डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। जनपद में हो रहे ताबड़तोड़ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूं तो नवागत पुलिस मुखिया अपराधों पर नियंत्रण के लिए सभी थानों एवं कोतवालियों का भ्रमण करके नकारा पुलिस कर्मियों को निलंबित अथवा पुलिस लाइन का रास्ता दिखा कर चुस्त व मजबूत करने के प्रयास में लगे हैं। बीते कल प्रातः थाना नीमगांव के ग्राम धंवरपुर निवासी १८ वर्षीय दलित १२ की  छात्रा सपना दो किलोमीटर दूर बेहजम चौराहे पर वजीफे का फार्म आनलाईन कराने गयीथी।जब देर सायं तक सपना घर वापस नहीं लौटी तो परिवार जन तलाश शुरू कर दी। रात्रि भर खाली हाथ परिवार जन रहे। प्रातः पुनः तलाश प्रारंभ कर दी तो गांव से छः सौ मीटर दूर सपना का शव सूखे पड़े तालाब के निकट पड़ा मिला। सपना का शव अर्धनग्न अवस्था में था। गर्दन के पीछे के हिस्से को धारदार हथियार से रेता गया था । समझा जाता है कि सपना की मौत का कारण भी यही है। घटना की सूचना पर नीमगांव की पुलिस सपना के शव को पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। नीमगांव से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पर लगायी गयी थी। पोस्टमार्टम हाउस पर बसपाई व सपाई नेताओं के जमावड़े को देखते हुए पुलिस ने पूरे प्रकरण को चतुराई से शान्त रखा।ज्ञात हो सपना का विवाह इसी वर्ष होना था। समझा जाता है कि सपना की हत्या वहसी दरिंदों ने बलात्कार के बाद कल ही कर दी ‌थी। क्यों कि सपना के शव को जंगली जानवरों ने भी जगह‌ जगह काटा‌ हुआ था। पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों के पैनल ने मौत का समय बताते हुए बलात्कार की पुष्टि के लिए  स्लाइड बनाली है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...