Monday, August 24, 2020

श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। मीलपुरवा बाढ राहत केंद्र पर जंगल न०11 विनोबानगर ,चकलुवा ,राघवपुरी , पंजाब फ़ार्म,बेढहा सूतिया, टुटहौआ ,शान्तिनगर तथा खमरिया बाढ राहत केन्द्र पर बडागांव खगईपुरवा ,बहालीपुरवा के बाढ पीडित लगभग 1200 परिवारोंको राहत सामग्री का वितरण किया गया । विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागीकी उपस्थिति में बाढ़ पीड़ित 1200 परिवारों को राशन किट वितरित किया गया।राशन वितरण के उपरान्त विधायिका ने एस डी एम सदर और तहसीलदार के साथ बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ित कोई भी परिवार शासन द्वारा दी जा रही सहायता से वंचित न रहने पाये।बाढ से प्रभावित फ़सल का शीघ्रातिशीघ्र सर्वे कर क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया गया ।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...