Tuesday, September 1, 2020

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-सीएमओ

योजना में करें आवेदन, उठाएं लाभ- सीएमओ

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती हुई महिलाओं को(यदि वह सार्वजनिक व निजी उपक्रम में से मातृत्व संबंधी लाभ ना पा रही हो) रुपया 5000 की धनराशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने ग्राम की आशा बहनजी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अथवा निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमानुसार फार्म 01-ए०, फार्म 01- बी०,फार्म 01-सी० भर सकती हैं। इसी के अंतर्गत राज्य स्तर से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की हेल्पलाइन नंबर 

7998799804 जारी हुआ है। हेल्पलाइन से लाभार्थी स्वयं कॉल करके प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन संबंधित तथा भुगतान ना होने पर आ रही समस्या व उसका निराकरण प्राप्त कर सकेगा। इस पर कॉल करने पर तथा बताए गए निर्देशों का पालन करने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रतिनिधि उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी पी०एम० एम० वी०वाई० सेल में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के फोन करने पर ओटीपी कतई ना बताया जाए।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...