Sunday, September 27, 2020

कोविड के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए बनी रणनीति

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी।  जनपद लखीमपुर खीरी के लिए शासन से नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी आवास आयुक्त अजय चौहान, नोडल अधिकारी विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा मनीष कुमार वर्मा, नोडल विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी गैस्ट्रो सर्जरी चिकित्सक ने शनिवार की देर शाम एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम नोडल अधिकारियों ने एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं उसकी फीडिंग एवं होम आइसोलेशन संक्रमित की निगरानी कर रही टीम से उनके कार्य दायित्वों के संबंध में जानकारी ली और यह जाना कि वह किस प्रकार से काम करते हैं। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम की विभिन्न पंजिकाओं का भी अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सभागार में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ अरविंद सिंह, सीएमओ डॉ० मनोज अग्रवाल के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड के बढ़ते संक्रमण से निपटने हेतु बनाई गई प्रभावी रणनीति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीवार उनके कार्य दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में वरिष्ठ नोडल अधिकारी आवास आयुक्त अजय चौहान ने जिले में युद्ध स्तर पर टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में फेस मास्क को लेकर जन जागरूकता फैलाने हेतु निर्देशित किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत तय रणनीति के तहत संक्रमित व्यक्ति के ट्रेस होते ही ससमय फैसिलिटेट कराया जाए और उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराते हुए उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व विभाग) अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी-सदर डॉ० अरुण कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...