Tuesday, September 29, 2020

ग्राम समाज में नालियों व सड़कों के निर्माण में घूस चाहते हैं बेइमान बेरोजगार


सियाराम गौड़

लखीमपुर खीरी। मंदी, बेरोजगारी तथा कोरोनावायरस की मार से, बेरोजगार हुए ,अब गांव प्रधानों सिक्रेटरियों को ठगने का कार्य कर रहे हैं।विगत दिनों थाना फूल बेहड़ के ग्राम सिकटिहा रमुआपुर के प्रधान गांव में पानी की निकासी के लिए पक्की नालियां एवं सड़कों पर बजड़ी कुटवाकर इंटर लाकिंग का काम कुछ ठगों को पसन्द नहीं आया? क्यों कि प्रधानी का‌ चुनावी वर्ष होने के कारण गांव का प्रधान अपने छेत्र को चमचमाने में लगा है। ताकि पुनः प्रधान बन सके ।इस सम्बन्ध में ब्लाक  सिकटिहा रमुआपुर के प्रधान ने बताया कि गांव के कुछ ठग बाहरी लोगों से सांठ गांठ करके नालियों एवं सड़कों के निर्माण में अवैध तरीके से धन की मांग कर रहे हैं। जिसकी सिकायत सचिव के माध्यम से उच्चाधिकारियों से कर दी गई है। गांव के प्रधान केशवराम वर्मा ने बताया कि मैं नालियों व साफ-सुथरी सड़कों का निर्माण कराता रहूंगा और किसी को भी, घूस के नाम पर एक पैसा भी नहीं दूंगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...