Tuesday, September 22, 2020

तेरह वर्षीय छात्रा प्रेमी से मिलने निकली फैजाबाद, पहुंची गयी अमेठी, फिर...

डाक्टर अखलाक अहमद खां/ सियाराम गौड़

लखीमपुर खीरी। प्रेमी से मिलने को बेताब १३ वर्षीय बिटिया परिवारजनों को धता बताकर चली फैजाबाद , पहुंची भूल से जिला अमेठी। घबराई प्रेमी से मिलने को परेसान देखकर संदेह होने पर जिला अमेठी के थाना जगदीशपुर की पुलिस ने बिटिया को रोक कर पूंछ तांछ की,बिटिया के बताने पर ना-ना नानी को फोन किया,तब साफ हो गया कि बिटिया अपने प्रेमी से मिलने फैजाबाद जा रही है , लेकिन भटक कर अमेठी पहुंच गयी थी। इसी बीच कोतवाली सदर से सम्बद्ध पुलिस चौकी संकटा देवी प्रभारी संतोष राय  को सूचना मिली, कि  शहर के मोहल्ला शिव कालोनी निवासिनी कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा २१ सितम्बर २० की प्रातः १० बजे से लापता है। चौकी प्रभारी को सायं सात बजे सुचना मिली जो एक्सन में आ गये और  कुलदीप व छात्रा का मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगा दिया । इसी बीच ना-ना नानी का बिटिया दामाद के पास फोन आया और  मामला साफ हो गया।  संकटा देवी प्रभारी संतोष कुमार राय  ने तत्काल ही मामले की नजाकत को देखते हुए, चौकी के दो सिपाहियों अर्जुन व कमलेश राठौर को पुलिस गाड़ी से भेज कर १३ वर्षीय बिटिया को बरामद करके फैजाबाद ले गये ,जहां बिटिया के प्रेमी कुलदीप को २२ सितम्बर २० को दोपहर १२ बजे लखीमपुर साथ ले आये। जबकि कुलदीप के परिवार जन निरन्तर दलील दे रहे थे ,कि १३ वर्षीय छात्रा अपने आप भागी है, कुलदीप घर पर ही था। ज्ञात हो फैजाबाद निवासी कुलदीप शहर लखीमपुर के मोहल्ला शिव कालोनी निवासी अपने भाई जो दूध का काम करता है के‌ घर आता जाता था। जहां बिटिया से प्रेम प्रसंग हो गया था। बताते हैं कि १३ वर्षीय बिटिया कुलदीप को बगैर बताये फैजाबाद के लिए रवाना हुई थी। यदि प्रेमी कुलदीप को प्रेमी बिटिया को आने की जानकारी होती तो लखनऊ से ही सम्पर्क कर लेता। उक्त पूरे प्रकरण पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अमित वर्मा व सचिव आलोक वर्मा कल से ही  पैनी नजर बनाए हुए है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...