Wednesday, March 13, 2019

लखीमपुर में चल रहे जेसीआई प्रीमियम लीग-2 टूर्नामेंट में पुलिस रेंजर्स ने जीता खिताब

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। जेसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जेसीआई प्रीमियम लीग-2 के फाइनल में कांटे की टक्कर पुलिस रेंजर्स और एमआर चैलेंजर्स के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआर चैलेंजर्स ने 74 रन बनाए। अपने जीत के लक्ष्य को पुलिस रेंजर्स ने 6 विकेट खो कर प्राप्त कर लिया। इस फाइनल मैच में मैन आॅफ दि मैच पुलिस रेंजर्स के पुष्पेन्द्र व बेस्ट बैट्समैन भी पुष्पेन्द्र और बेस्ट बालर उपेन्द्र व बेस्ट फील्डर वीरू को चुना गया। मैन आफ दि सीरीज पुलिस रेंजर्स के सचिन चुने गए। इन्होंने सीरीज में 176 रन बनाए व 3विकेट लिए। आज के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक पूनम थीं। संचालन संस्था के पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। सभी टीमों, प्रायोजकों व सहयोगियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेसीआई के अध्यक्ष सौरभ वर्मा, सचिव देवेश गुप्ता, कार्यक्रम निदेशक कनिष्क बरनवाल, कपिल श्रीवास्तव, अर्जित अग्रवाल, अमित मिश्रा, मुकेश बरनवाल, अनुज शुक्ला, कुलदीप गुप्ता, आर्येन्द्र पाल सिंह, प्रतीक बरनवाल, सचिन गुप्ता, गौरव मिश्रा, पारितोष रस्तोगी, आशीष गुप्ता, अमल गुप्ता, रामजी पुरी, शिवांगी गुप्ता, रुपाली शुक्ला, विभिन्न टीमों के प्रायोजक सहित एडीशनल एसपी घनश्याम चैरसिया, आरआई पुलिस लाइन सहित भारी तादाद में जनसमुदाय एकत्र रहा व इन मैचों का आनन्द लिया। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...