Wednesday, March 13, 2019

निर्वाचन की अहम कड़ी है सेक्टर मजिस्ट्रेट: डीएम लखीमपुर

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रटों को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्ता से अवगत कराया

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक पूनम के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रटों के साथ अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक कर उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं अधिकारों से अवगत कराया।   उन्होनें कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्हें बूथों पर न्यूनतम उपलब्ध सुविधाओं को देखना होगा और यदि किसी बूथ पर किसी प्रकार के सुधार की अपेक्षा होगी तो उससे तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराना होगा। जनपद में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसके लिए बूथों को सुविधाजनक बनाने के साथ ही ऐसा वातावरण तैयार किया जाय कि मतदाता स्वयं अपने घर से निकल कर बूथ तक पहुंच जाय। उन्होनें सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वह ईवीएम और वीवी पैट का प्रशिक्षण स्वयं भी अच्छी तरह से प्राप्त कर ले जिससे मतदान के दिन बूथों पर ईवीएम सम्बन्धी समस्या का समाधान त्वरित ढंग से हो सके। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में जनपद में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए है। उन्होंने कहा कि इस बार हर गांव से कुछ महत्वपूर्ण लोगों के नाम एवं नम्बर संकलित कर एक ड्रायरेक्टरी तैयार कराई गई है। जिसे सभी अधिकारियों को यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी। जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगो से सीधे संवाद स्थापित किया जा सके।
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह प्रथम एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रामकृपाल चैधरी ने बिन्दुवार विस्तृत जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रदान की और उनकी जिज्ञासाआंे के उत्तर भी दिए। इससे पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम और वीवी पैट की कार्यप्रणाली का व्याहारिक प्रशिक्षण भी प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण ने प्रदान किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर डाॅ. अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई राजीव कुमार श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...