Wednesday, March 13, 2019

लखीमपुर में यूनिसेफ संस्था से फिलीपींस निवासी रुथ ने किया मियांपुर रविंद्रनगर में स्वच्छता दौरा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रपति से स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त मोहम्मदी के रविंद्रनगर मियांपुर में फिलीपींस देश से यूनिसेफ संस्था की चीफ ऑफ फील्ड ऑफिसर रूथ व उनकी टीम ने गांव में स्वच्छता की हकीकत जानी। रूथ व उनकी टीम के साथ आगा खां ग्रुप ने भी गांव का भ्रमण कर साफ-सफाई व स्वच्छता का जायजा लिया। टीम अपने सर्वे के दौरान सर्वप्रथम गांव के पंचायत भवन पहुंची। वहां स्थानीय लोगों से रूबरू होने के बाद गांव के प्राकृतिक रूप से विकसित शौचालय व घरों का दौरा किया। जहां प्राकृतिक खेती व वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया।  प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल की सुंदरता और रमणीकता को देखकर टीम के सदस्य दंग रह गए तथा सभी ने उसकी सराहना की टीम के सदस्य बच्चों की हस्त कला से विशेष रूप से प्रभावित हुए तथा प्राथमिक विद्यालय की लाइब्रेरी में उन्होंने विशेष रुचि दिखाई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की सुंदरता और संचालित कक्षाओं व पुस्तकालय आदि का निरीक्षण करने के बाद रूथ ने एक बैठक में भी भाग लिया। बैठक में स्थानीय अध्यापकों ने रूथ व अन्य को गांव की पारंपरिक चीजें भेंट की। इस स्वच्छता सर्वे में आगा खां ग्रुप संस्था से चिरंजीवी तिवारी, अनन्या घोषाल, रवि रंजन, राजीव यादव, राम अवस्थी, मोहित कुमार, धीरज, सचान, नरेंद्र कुमार, अजय सिंह आदि लोग शामिल रहे। इस आयोजन में ग्राम प्रधानपति प्रशांत ढाली, मिथुन ढाली, सुरंजन मंडल, ठाकुर सरकार, शिल्पी भसीन व तपन विश्वास आदि की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...