Wednesday, March 13, 2019

लखीमपुर में हुए महेवागंज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

  • आलाकत्ल बरामद करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। प्रेसवार्ता में एएसपी घनश्याम चैरसिया ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए लोहे की राड, जैकेट जिस पर हत्या के दौरान लगे खून के धब्बे मौजूद थे, भी बरामद किया है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया ने बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।  आपको बता दें कि महेवागंज चैकी क्षेत्र के अंतर्गत शिव गौरी आटा मिल के नाम से एक फैक्ट्री संचालित थी। बीती नौ मार्च को देर शाम मिल मालिक राकेश गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता व उस में काम करने वाले नौकर आरिफ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। इस घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए बनाई की टीम को 12 मार्च को देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घटना से संबंधित अभियुक्त भागने की फिराक में है, जो रोडवेज बस अड्डे पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर फोर्स के साथ रोडवेज बस अड्डा पर पहुंचे पहुंची, जहां से पप्पू गुप्ता पुत्र स्व. घनश्याम गुप्ता निवासी सिंगारपुर महेवा गंज थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया। हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर करते हुए बताया वह शाम को लखीमपुर में माल डाल कर फैक्ट्री पहुंचा, उसके बाद वह शराब पीने चला गया। जब कुछ देर बाद वह वापस आया तो उसने देखा कि आरिफ, रेनू के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। रेनू जिसका विरोध कर रही थी, यह देख कर मैंने लोहे की राड लेकर आरिफ के सिर पर वार किया। जिसमें वह घायल होकर गिर गया। यह देख रेनू कमरे से बाहर निकल कर भागने लगी। यह देख मैं डर गया कि वह सबको बता देगी। उस को पकड़ कर उसकी भी राड से वार कर हत्या कर दी। उस की निशादेही पर हत्या में प्रयोग की गई लोहे की राड उल्ल नदी के निकट मंदिर के पास झाड़ियों में बरामद हुई है। मामले में और तथ्यों की जानकारी के लिए पुलिस अभी जांच में जुटी है, अगर मामले में कुछ और दिखाई पड़ेगा तो पुलिस उसको भी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...