ह्श्मे आलम
मेरठ। हापुड़ लोकसभा के गठबंधन प्रभारी हाजी याकूब कुरैशी ने बुधवार को हापुड़ के कई गांव में जनसंपर्क किया इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उनका जगह जगह जोरदार स्वागत किया । ग्राम भमेडा, ग्राम भिकनपुर के मदरसे में,व ग्राम जैदपुर,के साथ साथ हापुड़ के ग्राम नूरपुर, में जनसभाएं भी आयोजित किए गए जिसमें हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे ही कुछ लोग जनता को बहकाने के लिए झुटे वादों के साथ आएंगे और भटकने की कोशिश करेंगे मगर आपको बहकाने में नही आना है,क्यों कि आज गठबन्धन से बहुत लोग घबरा रहे है , और आने वाला समय गठबन्धन का है समाजवादी पार्टी वह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने जनहित के मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए ही यह कदम बढ़ाया है इस कदम से अन्य पार्टियों के होश उड़े हुए हैं वह जानते हैं कि अब उत्तर प्रदेश में स्वार्थ की राजनीति का अंत होगा जनता जनार्दन के मुद्दे प्राथमिकता के आधार पर हल किए जाएंगे आने वाला समय जनता के हितों का होगा गठबंधन देश हित में काम करने के लिए आगे आया है इसलिए अब हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम एकजुट होकर वोट करें और आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के माध्यम से देश को मजबूत बनाने वाली पार्टी को आगे लाये।इस दौरान बसपा के जिला उपाध्यक्ष मुनकाद जसोरी,शब्बीर प्रधान,, यूनुस प्रधान, नाजिम ,रईसुद्दीन, जाहिद प्रधान, कासिम आदि मौजूद रहे।
मेरठ। हापुड़ लोकसभा के गठबंधन प्रभारी हाजी याकूब कुरैशी ने बुधवार को हापुड़ के कई गांव में जनसंपर्क किया इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उनका जगह जगह जोरदार स्वागत किया । ग्राम भमेडा, ग्राम भिकनपुर के मदरसे में,व ग्राम जैदपुर,के साथ साथ हापुड़ के ग्राम नूरपुर, में जनसभाएं भी आयोजित किए गए जिसमें हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे ही कुछ लोग जनता को बहकाने के लिए झुटे वादों के साथ आएंगे और भटकने की कोशिश करेंगे मगर आपको बहकाने में नही आना है,क्यों कि आज गठबन्धन से बहुत लोग घबरा रहे है , और आने वाला समय गठबन्धन का है समाजवादी पार्टी वह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने जनहित के मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए ही यह कदम बढ़ाया है इस कदम से अन्य पार्टियों के होश उड़े हुए हैं वह जानते हैं कि अब उत्तर प्रदेश में स्वार्थ की राजनीति का अंत होगा जनता जनार्दन के मुद्दे प्राथमिकता के आधार पर हल किए जाएंगे आने वाला समय जनता के हितों का होगा गठबंधन देश हित में काम करने के लिए आगे आया है इसलिए अब हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम एकजुट होकर वोट करें और आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के माध्यम से देश को मजबूत बनाने वाली पार्टी को आगे लाये।इस दौरान बसपा के जिला उपाध्यक्ष मुनकाद जसोरी,शब्बीर प्रधान,, यूनुस प्रधान, नाजिम ,रईसुद्दीन, जाहिद प्रधान, कासिम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views