Wednesday, March 20, 2019

शराबबंदी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात कर होली की मुबारकबाद दी

  • शराब के सेवन से आज तक किसी का घर बना नहीं बल्कि बर्बाद हुआ है : मुर्तुजा अली 
  • होली, दिवाली ही नहीं हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए शराब : फैज़ुद्दीन सिद्दीकी 

लखनऊ। शराबबंदी संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज अध्यक्ष मुर्तुजा अली और फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल में राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात की।
 प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर होली की बधाइयां दी तथा पूरे प्रदेश में शराबबंदी किये जाने की गुजारिश की। इस अवसर पर मुर्तुजा अली और फैजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा राज्यपाल महोदय से कहा कि शराब किसी भी सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है।
दुनिया में कोई भी इसे अच्छा नहीं मान सकता है। शराब के सेवन से आज तक किसी का घर बना नहीं बल्कि बर्बाद हुआ है। यह कुव्यवस्था रूकनी चाहिये। न जाने कितने घरों को अब तक शराब ने बर्बाद कर दिया है। सरकार इसके दुष्प्रभावों को देखते हुए सरकार होली और दिवाली जैसे पर्वों पर बिक्री को बन्द करती है। कायदे से इसे हमेशा लिये बन्द किया जाना चाहिये। यही समाज के लिए सबसे अच्छा कार्य होगा। शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जनाब मुर्तुजा अली के नेतृत्व में शराबबंदी की टीम माननीय  राजपाल जी श्री राम नायक जी से मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं सभी ने दी और और श्री राजपाल जी के सेहत के लिए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की.
श्री फैजुद्दीन सिद्दीकी ने होली की मुबारकबाद के साथ माननीय श्री राजपाल जी को शराब से होने वाले बुराई की ओर अवगत कराया.
 इस उपलक्ष पर कमरुद्दीन मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद मूसा मोहम्मद अफाक और मोहम्मद वाहिद भाई उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े 
योगी सरकार के दो साल पूरे, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गिनायीं उपलब्धियां

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...