Saturday, March 16, 2019

फ्रांस राजदूत महमूदाबाद राजा किला व कर्बला देखने आए

हरिओम कश्यप 
महमूदाबाद (सीतापुर )। शनिवार को राजा महमूदाबाद मोहम्‍मद अमीर मोहम्‍मद खान के निवास स्‍थान संगत किला थाना कोतवाली महमूदाबाद में  फ्रांस राजदूत आलीग जेंडर जिगलर पहुंचे मोहम्मद आमिर मोहम्मद खा द्वारा जहाँ  उन्हें  शिष्‍टाचार भेंटवार्ता की गयी अमीर मोहम्मद खा ने राजदूत जिगलर को लाइब्रेरी, इमामबाडे का भ्रमण करवाया व उसके बारे में बताया इसके बाद वह अमीरगंज स्थित इमाम अली, इमाम हुसैन, हजरत-ए-अब्‍बास की कई सौ सालों पुरानी सांकेतिक दरगाह व कर्बला  का भी भ्रमण कर  जानकारी भी ली
 इस मौके राजा के बेटे प्रो0 मोहम्मद आमिर अहमद खान,पर उपजिलाधिकारी अमित कुमार भट्ट, कोतवाल गोपाल नारायन सिंह किला के मो0 सददर हुसैन, मो0 मोहम्मद जैदी, आगा वाकिर अनवार हुसैन, सैयद अब्बाश, हसनेन रदा व काफी फ़ोर्स के मौजूद रही!

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...