Saturday, March 16, 2019

अबकी बार झूठे वायदों में नहीं आएगी जनता: जितिन प्रसाद

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। हमारा विकास ही नारा है। मेरी सदैव से क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता रही है। कोई भी क्षेत्र तभी तरक्की कर सकता है जब वहां पर समुचित विकास हो और वहां के लोगों को रोजी रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना न पडे़। मैने विकास कार्य यहां पर करवाए थे जिससे यहां के लोग तरक्की करे, यहां पर नए-नए उद्योग स्थापित हो। जिससे यहां के बेरोजगार नौजवानों को अपने ही घर पर रोजगार उपलब्ध हो तथा किसानों को यहीं पर अपनी फसलो का बाजार मिले और वह अपनी फसलों को अच्छे दाम में बेच सके। उक्त बातंे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जेबीगंज में जनसभा को समबोधित करते हुए व्यक्त किए।
  जितिन प्रसाद ने कहा पिछले पांच सालांे में धौरहरा लोेकसभा क्षेत्र में भाजपा के शासन में कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं हुआ है जिससे यहां के लोगों को जीवन यापन में सुविधा हो और बेरोजगार लोगों को रोजगार के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े। अब यहां की जनता सभी की सच्चाई जान चूकी है। आने वाले चुनाव में यहां के लोग विकास का नारा ही लेकर चलेंगे जो क्षेत्र का विकास कराएगा, जनता उसी के साथ रहेगी। झूठे और कोरे आश्वासनांे की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है अबकी बार जनता झूठे वादों मंे नहीं आने वाली है। उन्होंने जेबीगंज और उचैलिया क्षेत्र में लगभग एक दर्जन सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ शंकर बक्स सिंह, रत्नेश गुप्ता, उमेश शुक्ला, रिषभ हितकारी, दिलीप सिंह, अतुल मिश्रा, शीबू सिद्दीकी, सचिन गुप्ता, अमित सक्सेना, विपिन वर्मा, सतीश गुप्ता, रज्जन, शाबान, निसार सिंह, संजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेशजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...