Monday, April 22, 2019

सीएचसी में मतदान के लिये दिलायी शपथ

मुइज़ सागरी 
सण्डीला (हरदोई): सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक,चिकित्साधिकारियोंकर्मचारियों एवं उपस्थित रोगियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन  में अनिवार्य मतदान हेतु शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे और लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शरद वैश्य,डॉ0 सरिता,डॉ0 आरिफ,डॉ0 मसूद सीएचसी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...