खानपुर सीतापुर: विकास क्षेत्र रेउसा के मदरसा आजाद यूनिटी पब्लिक स्कूल धमधमपुर में मौलाना सिराज अहमद कमर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शहीद अशफ़ाक उल्ला खाँ जयंती समारोह का आयोजन किया गया।शहीद अशफाक उल्ला खा भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के प्रमुख क्रान्तिकारियों में से एक थे। वे पं रामप्रसाद बिस्मिल के विशेष स्नेहपात्र थे। राम प्रसाद बिस्मिल की तरह अशफाक उल्ला खाँ भी शायरी करते थे। उन्होंने काकोरी कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। ब्रिटिश शासन ने उनके ऊपर अभियोग चलाया और 19 दिसम्बर सन् 1927 को उन्हें फैजाबाद जेल में फाँसी पर लटका दिया गया। उनका उर्दू उपनाम 'हसरत' था। उर्दू के अतिरिक्त वे हिन्दी व अँग्रेजी में आलेख व कवितायें करते थे। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में बिस्मिल और अशफाक की भूमिका निर्विवाद रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेजोड़ उदाहरण हैं।
मदरसा के छात्र-छात्राओं ने माला व फूलों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी साथ ही साथ वीर गीतों द्वारा उनकी याद की गई मौके पर मौजूद मदरसा प्रबंधक सद्दाम हुसैन मौलाना मेराज अहमद कमर प्रधानाचार्य पंकज पांडे अमरेंद्र पांडे सिद्धनाथ राम सुंदर पांडे मनोज शुक्ला महेंद्र रविंद्र मौर्य छोटेलाल व राज मुन्ना मोहम्मद जुबेर फहमुद्दीन शिवकुमार कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे.
मदरसा के छात्र-छात्राओं ने माला व फूलों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी साथ ही साथ वीर गीतों द्वारा उनकी याद की गई मौके पर मौजूद मदरसा प्रबंधक सद्दाम हुसैन मौलाना मेराज अहमद कमर प्रधानाचार्य पंकज पांडे अमरेंद्र पांडे सिद्धनाथ राम सुंदर पांडे मनोज शुक्ला महेंद्र रविंद्र मौर्य छोटेलाल व राज मुन्ना मोहम्मद जुबेर फहमुद्दीन शिवकुमार कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment
Please share your views