Saturday, February 1, 2020

डॉ. प्रणव पण्ड्या गायत्री परिवार के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

लखनऊ। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ0 प्रणव पण्ड्या तीन दिवसीय प्रवास पर 01 फरवरी 2020 को लखनऊ पहुँच रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेगें।
डॉ. पण्ड्या, शिव शांति आश्रम, वी.आई.पी. रोड, लखनऊ के सभागार में गायत्री परिवार का प्रांतीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन 02.02.2020 सांय 4ः00 बजे आयोजित है। उस सम्मेलन को अखिल विश्व गायत्री परिवार के डॉ. पण्ड्या सम्बोधित करेगें। राष्ट्रपति द्वारा डॉ. पण्ड्या को राज्यसभा सदस्यता मनोनीत किये जाने पर उसे ससम्मान के साथ अस्वीकार करने के उपरान्त प्रथम बार लखनऊ आ रहे हैं। डॉ. प्रणव पण्ड्या, को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य अतिथि घोषित किया है।
डॉ. पण्ड्या, स्मृति उपवन, लखनऊ, अनन्त हॉल में 63वाँ ए.आई.सी.ओ.जी. 2020 में सेमिनार दिनांक 02.02.2020 को प्रातः 9ः30 सम्बोधित करेगें।
दिनांक 02 फरवरी 2020 को दोपहर 12ः00 उ0प्र0 प्रेस क्लब में डॉ. पण्ड्या, प्रेसवार्ता भी करेगें।
डॉ. पण्ड्या, दिनांक 03 फरवरी को प्रातः 9ः00 बजे रिंगरोग स्थित वृद्धाश्रम का अवलोकन करेगें। तदोपरान्त सीतापुर रोड़ लखनऊ स्थित इंजीनियरिंग कालेज में प्रबन्ध तकनीकी छात्रों एवं संकाय सदस्यों को भी प्रातः 11ः05 बजे सम्बोधित करेगें एवं 03ः00 बजे वायुयान द्वारा हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगें।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...