Friday, July 3, 2020

बालिका सहित तीन ग्रामीणों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

घरेलू कलह बनी मौत का कारण

लखीमपुर खीरी। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक बलिका  सहित तीन लोगों ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्म हत्या कर ली है। पहली घटना थाना ईशानगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिरसी निवासी 15 वर्षीय पप्पी का शव आम के पेड़ की डाल से  फंदे पर  झूलता पुलिस ने बरामद किया।  मृतका के भाई ने गांव के ही दो  युवको  पर खुदकशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। जबकि घटना की जानकारी होने पर   घटना स्थल पर जा रहे उसके तीन रिश्तेदारों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार  क्षेत्र के ग्राम  सिरसी निवासी प्रहलादी की 15 वर्षिय  पुत्री कु0 पप्पी का शव गांव के  बाहर एक खेत में आम के पेड़ से  फांसी पर झूल रहा था। आरोप है कि पप्पी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। जिसकी जानकारी गत दिवस परिवार जनो को हो गयी थी। परिजनों की डाट से छुब्ध होकर पप्पी ने ऐसा कदम उठाया। पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल द्वारा किया गया। चिकित्सकों के पैनल ने पप्पी की मौत हैगिंग होना पाया जबकि स्लाईड बना कर प्रयोग शाला भेज दिया है। उधर पप्पी की मौत की सूचना पाकर   क्षेत्र के ही गुड़पुरवा गांव निवासी रिश्तेदार रामभूलन 35 अपनी पत्नी और चार साल की बेटी को बाइक से लेकर देखने जा रहे थे। मुड़िया गांव के पास रामभूलन उसकी पत्नी और बेटी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसमें तीनों घायल हो गए। घायलों को खमरिया सीएचसी ले जाया गया। जहां से  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घरेलू कलह के चलते एक युवक ने ट्रैक्टर की फाइन बेल्ट का फंदा गले में डाल कर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। कस्बा  बरबर का मोहल्ला रोशन नगर निवासी रमाकांत उर्फ कल्लू 40  घरेलू कलह से परेशान था।  दोपहर वह कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर द्वारिका प्रसाद कुशवाहा के बाग में फांसी पर झूल गया। पत्नी वेदवती के अनुसार ससुर देव लाल, पुत्रों मुनेश्वर और अशोक की राय से दो दिन पहले ट्रैक्टर खरीद कर लाए थे। पति रमाकांत से कोई राय नहीं ली थी। जिससे वह मानसिक तनाव में थे। कुपित होकर उन्होंने फंदे पर लटककर जान दे दी। पत्नी ने यह भी बताया कि पिता की संपत्ति से हिस्सा न मिलने से पति मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। मृतक के चार बच्चे अर्चना देवी 10,आशनी देवी 8, अर्पित 6, वर्ष सबसे छोटी लड़की शालनी 1,है।  यही नहीं थाना नीमगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम  लोनपुरवा निवासी 45 वर्षीय दाताराम ने गत साँय  गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । सूचना पाकर  बदहवास पत्नी मौके पर पहुंची पति को फंदे पर लटका देख चीखने लगी।  लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उक्त सभी लाशों को फांसी के फंदे से उतार कर सम्बंधित थानों की पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...