Tuesday, September 29, 2020

पुलिस जुवांरिओं व सट्टे बाजों से अपना हिस्सा पहले ही लेती है वसूल


डाक्टर अखलाक अहमद खां/सियाराम गौड़

लखीमपुर खीरी। पूरे जनपद में सट्टे का बाजार गर्म है, जिला पुलिस प्रशासन की शख्ती के बावजूद नगर के नुक्कड़ मुहललों में जुएं के फड़ों पर तास के पत्तों के साथ लोग राजा और रंक बन रहे हैं। जब इस सम्बन्ध में थाना खीरी के ग्राम ककरहा के एक जुआंरी ने बताया कि जुआं कभी बन्द ही नहीं हो सकता है ? क्यों कि पुलिस जुवांरिओं से पहले ही पैसे वसूल लेती है। मोहल्ला सुभाष नगर देवकली रोड,शहर के मोहल्ला महराज नगर, नौरंगाबाद, हिदायत नगर, अर्जुन पुरवा व नगर के नुक्कड़ मुहललों में जुवां हार-जीत के बाद जुवांरियों की किस्मत बदल देता है। आईपीएल क्रिकेट मैचों के शुरू होते ही सट्टा भी चरम पर है। पुलिस मोटे-मोटे सट्टा बाजों को दबोचने के लिए गोटी तो बिछाती है। परन्तु रोज कुआं खोदने वाले छोटे छोटे खुंचे, शबजी के ठेले,फल के ठेले, मूंगफली बेचने वाले, ठेले पर चाय की दुकान चलाने वाले, हजारों रुपयों की पर्चियां इकठ्ठा करके बड़े सट्टे बाजों को मालामाल कर रहे हैं, जिसमें चर्चा है पुलिस का भी हिस्सा होता है। यही नहीं सट्टेबाजी में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर सट्टा लगाती हैं और दिन भर शेयर बाजारों के नम्बर निकाल कर आईपीएल क्रिकेट मैचों के हार जीत के फैसले पर अपना नशीब आजमाती हैं। थाना खीरी के मोहलला हनिया टोला निवासी अजीम खां को पुलिस ने सट्टे की पर्चियां इकठ्ठे करते हुए केवल इसलिए पकड़ लिया कि पुलिस को उसने पुलिस का हिस्सा ईमानदारी से नहीं दिया था। और एक मोबाइल ६ हजार २० रुपए के साथ दबोच कर मुकदमा अपराध संख्या ५२२/२०, धारा १३९ के तहत पंजीकृत करके, सारे सट्टे बाजों ईमानदारी से काम करने वालों को चेतावनी देवी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...