Tuesday, September 29, 2020

भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। मंगलवार  जिला प्रोबेशन अधिकारी  संजय कुमार निगम के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रथम व  द्वितीय श्रेणी के आवेदन के प्रचार प्रसार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ में शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में ब्लाक फूलबेहड़ से संबंधित एन एम एवं आशा बहू उपस्थित थी । भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ "की योजना का भी प्रचार प्रसार किया गया है। महिला कल्याण विभाग के काउंसलर, कयूम ज़रवानी ने उपस्थित एन एम व आशा बहुओं कन्या सुमंगला योजना के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के आवेदनों की औपचारिकताएं पूर्ण करने के बारे में वह पात्रता के बारे में पूर्ण जानकारी दी । कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल के द्वारा आवेदन के बारे में विस्तृत बताया । इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र की जिला संयोजक सरोजनी चौधरी एवं चाइल्ड लाइन से टीम मेंम्बर प्रियंका एवं सन्तोष कुमार उपस्थित रहे जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या सुमंगला योजना एवं चाइल्ड लाइन के स्टीकर चिपकाकर वा पंम्पलेट वितरण करके योजनाओं का प्रचार प्रसार किया ।चाइल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1098 का भी प्रचार प्रसार किया ,इस अवसर पर एन0 एम0आशा बहुओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ वचिकित्सक उपस्थित रहे,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0अमित दत्त द्विवेदी ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक विकास श्रीवास्तव ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव ,HEO रमेश शुक्ला शिविर में उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...