Tuesday, September 29, 2020

जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, प्रदेश सरकार को उसकी नीतियों के विरुद्ध कोसा


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष  वंशराज दुबे का लखीमपुर  में आगमन हुआ। छात्र युवा संघर्ष समिति का सातवां स्थापना दिवस  प्रदेश अध्यक्ष  वंशराज दुबे व छात्र विंग जिला अध्यक्ष अरुण वर्मा  के द्वारा केक काटकर मनाया गया। तत्पश्चात एक महत्वपूर्ण  बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, जिस तरीके से  प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार 2017 के दौरान  चुनाव में सत्ता में आने से पहले नौजवानों को 13 लाख प्रति वर्ष  रोजगार देने की बात की थी । मगर UPSSSC २०१६ से  २०२० तक  २० से २२ भर्तिया लंबित पड़ी है । ग्राम पंचायत अधिकारी २०१८ जिसकी परीक्षा २०१८ में हुई रिजल्ट आ गया,फिर भी  ९ से १० लाख छात्र अपनी नौकरी की चिंता में दर दर भटक रहे हैं। D.EL.ED.और B.ED के छात्र हो या ग्रेजुएशन के छात्र हो  तमाम ऐसे छात्र है जो कहीं ना कहीं रोजगार को लेकर, वजीफे को लेकर सरकार के चक्कर काट रहे हैं। यही नहीं 

भारत के प्रधानमंत्री ने नौजवानों को २ करोड़ रोजगार देने के की बात कहकर  सत्ता में आए थे। अब नौजवानों को  पकोड़ा तलने व पान की दुकान  चाय की दुकान लगाने की सलाह दे रहे है।आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नौजवान विरोधी हैं।  इन मुद्दों को लेकर आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।इस दौरान जिला अध्यक्ष छात्र विंग अरुण वर्मा  ने कहा नौजवानों  के दम पर सत्ता पर बैठी सरकार  अपने वादे भूल चुकी है। लखनऊ के छात्र विंग अध्यक्ष ऋषियंत कटियार ने कहा नौजवानों से योगी सरकारभद्दा मजाक  कर रही है । आने वाले समय में करोड़ों बेरोजगार  योगी सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे। इस दौरान सीवाईएसएस जिला उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष रिजवान, जिला उपाध्यक्ष अमित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवम वर्मा, जिला महासचिव अंचल पांडे, जिला सचिव अर्जुन लाल जायसवाल, जिला सचिव अखिलेश जयसवाल, जिला सचिव  सत्येंद्र जयसवाल, धौराहरा विधानसभा अध्यक्ष विपिन सेन तथा श्रीनगर विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप मौर्य जिला महासचिव मुकेश जयसवाल विधानसभा अध्यक्ष अवधेश पाल पूरी टीम के साथ कस्ता विधानसभा  प्रभारी कौशल इन प्रताप सिंह विधानसभा अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ,अभिषेक ,गौरव ,पवन,अर्जुन लाल, प्रदेश सचिव लयीक, विधानसभा अध्यक्ष सचिन वर्मा तथा जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...