Monday, September 21, 2020

बाल श्रमिकों पर लगाम लगाने में पुलिस अधिकारी शख्त चार युवक पकड़े गये

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी अरूण कुमार सिंह, नोडल अधिकारी एएचटीयू के कुशल नेतृत्व में (नो चाइल्ड लेबर अभियान) के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान में एएचटीयू टीम व बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जनपद में गठित टीम के साथ थाना क्षेत्र गोला एवं मैलानी में ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकान आदि पर बाल श्रमिकों को तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों/अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया । इस दौरान बाल श्रमिक मोहर्रम अली पुत्र श्री कल्लू उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम दतेली थाना गोला  को गोला स्थित ग्रिल वर्क्स की दुकान पर हेल्पर का कार्य करते पाया गया ,मुज्जमिल पुत्र शमीम खां उम्र 16 वर्ष निवासी मो० गढ़ी थाना गोला  को गोला स्थित ग्रिल वर्क्स की दुकान पर हेल्पर का कार्य करते पाया गया, रामरतन पुत्र रामकिशोर उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम संसारपुर थाना मैलानी को खुटार रोड संसारपुर स्थित टिक्की समोसा की दुकान पर हेल्पर का काम करते पाया गया  ,मनोज कुमार पुत्र मधुराम उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम संसारपुर थाना मैलानी खीरी को खुटार रोड संसारपुर स्थित चाय समोसे की दुकान पर हेल्पर का काम करते पाया गया। सभी बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया । श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी। इस दौरान विद्या प्रकाश शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी , रघुवीर कुमार, चाइल्ड लाइन, देवेंद्र शर्मा, बाल कल्याण समिति, आरक्षी रवी कुमार सिंह, एएचटीयू , आरक्षी राजेश कुुुुमार यादव, एएचटीयू ,आरक्षी आशीष सिंह चौहान, एएचटीयू आरक्षी अनुभव पाण्डेय, एएचटीयू मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...