Friday, September 25, 2020

प्रधान पति व साथियों ने ब्लाक में ही पत्रकार को जान से मारने का किया असफल प्रयास

डाक्टर अखलाक अहमद खां/सियाराम गौड़

लखीमपुर खीरी। ब्लाक बेहजम के ग्राम अटवा में मनरेगा के तहत बन रहे बकरी पालन एवं आवारा घूम रही गायों को रखने के लिए बनाई जा रही दीवारों में ,भ्रष्टाचार उजागर होने के पश्चात ,गांव का प्रधान पति, सिक्रेटरी एवं एडियो व बीडियो सहित कई लोगों ने पत्रकार दिनेश गौतम को ब्लाक परिसर में बांका सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रधान पति व उसके साथियों ने रक्त से लथ पथ दिनेश को लातों घूसों और डंडों से भी पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दिनेश पत्रकार को थाने ले गई। जहां प्रधान पति,सिकरेटरी ,एडियो,बीडियो के दबाव में पुलिस रिपोर्ट लिखने में आना कानी करने लगी।यह देख कर पत्रकार दिनेश , अपनी हालत को देखकर थाना प्रभारी को धमकी देने लगा ,कि मैं हरिजन हूं,अगर इन असरदार लोगों के कारण मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी तो मैं थाने में ही आत्म हत्या कर लूंगा। इतना सुनते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस वालों के होश उड़ गए। थाना प्रभारी ने पत्रकार दिनेश कुमार गौतम को पुलिस की गाड़ी में भेज कर डाक्टरी परीक्षण करवाया।और मार डालने की नियत से धारा ३०७ व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ? क्यों कि मामला ब्लाक संबंधी था।कारण वस प्रधान पति अशोक राज की तहरीर पर थाना प्रभारी ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत  करके पूरे प्रकरण को संदिग्ध बना दिया। बताते हैं मनरेगा के तहत बकरीपालन हेतु ८० हजार रुपए की धनराशि व आवारा पशुओं को रखने के लिए ९५ हजार रुपए सरकार द्वारा आवंटन किया गया था। दीवारों के निर्माण में  खुलेआम पीला ईंट का प्रयोग देखकर सभी ग्रामीण  चिंतित थे। परन्तु दबंग प्रधान पति अशोक राज, ब्लाक सिकरेटरी, ब्लाक का एडियो व बीडियो के सामने बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। इसी बीच पत्रकार दिनेश गौतम ग्राम अटवा  में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के पश्चात जैसे ही बेहजम ब्लाक पहुंचे ,दबंग प्रधान पति व उक्त सभी ने मिलकर हमला बोल दिया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...