Wednesday, October 7, 2020

नवम्बर तक जिले वासियों को ट्रेन में मिल सकता है सफर करने का मौका

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। लम्बे इन्तजार के बाद जिले वासियों को जल्द ही ट्रेन की यात्रा करने का सपना पूरा हो जायेगा। लखनऊ से सीतापुर तक रेललाइन का का पूरा हो गया है । मगर विद्युतीकरण का कार्य कुछ शेष है उसे भी पूरा किया जा रहा है।  सीतापुर से गोला तक विद्युतीकरण का काम प्रगति पर  है । और लखीमपुर तक का काम समाप्त होने के करीब है। पहले चरण में लखीमपुर तक ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन होगा। और फिर उसके बाद मैलानी तक चलाई जाएंगी। कार्यदायी संस्था आरवीएनएल लखीमपुर तक हर हाल में नवंबर तक काम पूरा कर लेगी । गौरतलब हो इलेक्ट्रिक इंजन को 25 हजार वोल्ट की विद्युत सप्लाई देने के लिए फरधान में उपकेंद्र का निर्माण हो रहा है। जि ससे 70 किलोमीटर रेलवे लाइन को विद्युत की सप्लाई की जाएगी। 70 किलोमीटर पर बन रहे विद्युत सब स्टेशन इलेक्ट्रिक ट्रेनों को पॉवर सप्लाई देने के लिए हर 70 किलोमीटर पर विद्युत सब स्टेशनो का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  लखनऊ से मैलानी रेलवे ट्रैक की लम्बाई करीब 196 किलोमीटर जिसपर   तीन सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जिसमें पहला बख्शी का तालाब में दूसरा जिला सितापुर खैराबाद मेंऔर तीसरा जिला खीरी के  फरधान में स्थापित होगा। इन स्टेशनों को उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन से एक लाख 32 हजार वोल्ट लेकर इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन के लिए 25 हजार वोल्ट बिजली दी जायेगी । यदि कहीं विद्युत लाइन में  तकनीकी खराबी होगी तो उसके लिये

प्रत्येक सब स्टेशन पर टॉवर वैगन साइडिंग रहेगा। जिससे विद्युत लाइन में फॉल्ट आने पर उसे तत्काल दूर किया जा सके। रेल विकास निगम के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा  के अनुसार

सीतापुर से लखीमपुर तक वायरिंग का काम पूरा हो चुका है। अब चेकिंग का काम हो रहा है। पहले चरण में लखीमपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलेंगी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...