Tuesday, October 6, 2020

डीएम की अध्यक्षता में सदर तहसील में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। मंगलवार को तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर लखीमपुर के शेड नंबर 05 में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह मौजूद रहे। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय।

पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जन शिकायतों की सुनवाई करते मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 42, पुलिस 29, विकास 15, नगर विकास 05, शिक्षा 02,अन्य के 09 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, सीडीओ अरविन्द सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...