Thursday, September 24, 2020

कोविड 19 को लेकर जिले में राहत की सांस, घटने लगी पॉजिटिव मरीजों की संख्या

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 18 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिसमें 04 पॉजिटिव एवं 14 नेगेटिव हैं। इसी के साथ अन्य लैब से 20 एवं 34 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज (04+20+34)=58 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।तहसील सदर : 32महाराज नगर-04

ठकुरनपुरवा निजामपुर-01

संतोष नगर-01पंजाबी कॉलोनी-01सब्जी मंडी-01

खागी ओयल-01छाउछ-01

खत्री टोला खीरी टाउन-01

हाथीपुर-02नई बस्ती-01

शास्त्री नगर-01आवास विकास कॉलोनी-02पंडित पुरवा राजापुर-01कीरत नगर-01

मिश्रा ना-01खंभार खेड़ा-01सरबती देवी कॉलोनी-02राजाजीपुरम-01

शिव सागर कॉलोनी-01सिद्धार्थ नगर-03रामनगर-02झलरिया 

खीरी टाउन-01इमलीचौराहा-01

तहसील पलिया  : 04पटिहन रोड-01बौझवा-01भीरा-02

तहसील निघासन : 02

खमरिया तिकुनिया-01 अयोध्यापुरवा-01तहसील मोहम्मदी : 04अजबापुर चीनी मिल-03राजापुर बेनी-01

तहसील धौरहरा : 04

धौरहरा-01एरा चीनी मिल-03

तहसील गोला गोकर्ण नाथ : 04

भदेर-01राघव कुंज-01

राजेंद्र नगर-02वही 08 संक्रमित मरीज जो अभी ट्रैक किए जा रहे हैं। अब तक कुल केस :4428

रिकवरी :3562

एक्टिव केस : 819 मृत्यु  47 ,यदि कोई मृत्यु हुई हो तो उसका विवरण ,सैंपल विवरण

दैनिक :1515,क्रमिक :93340 ।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...