Friday, September 25, 2020

दबंग मां लक्ष्मी प्लाईवूड फैक्ट्री मालिक ने ग्रामीणों पर की हवाई फाइरिंग

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। पूरे जनपद में फैला कोरोना, और अब डेंगू से भयभीत कोतवाली सदर से सम्बद्ध पुलिस चौकी महेवागंज के ग्राम बालूडीह, ओदरहना  ,हाजीपुरवा,व दलालन पुरवा निवासी ग्रामीणों ने,गांव के निकट लगी मां लक्ष्मी प्लाईवूड फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी का विरोध किया। तभी फैक्ट्री मालिक अजय भल्ला ने गुंडों के साथ अंधाधुंध हवायी फायरिंग की। जिससे तिलमिलाए ग्रामीणों ने फैक्ट्री पर पथराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुए, प्रभावशाली फैक्ट्री मालिक अजय भल्ला ने न केवल पुलिस को बुलाया बल्कि नायब तहसीलदार और लेखपाल को भी बुला लिया ? क्यों कि तालाब ग्राम समाज का है । जिसमें उक्त ग्रामीणों के घरों का पानी जाता है। परन्तु मां लक्ष्मी प्लाईवूड फैक्ट्री का गन्दा पानी तालाब में पहुंचने से गांव की गलियों में गंदा पानी भर जाता है। कारण वस गली में भरे पानी से मच्छरों की भरमार हो गई है। बालूडीह, ओदरहना, हाजीपुर ,दलालन पुरवा की अधिकांश अवादी गरीब एवं मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाली है। फैक्ट्री मालिक अजय भल्ला प्रभाव शाली व्यक्ति होने के कारण कई राउंड फायरिंग करने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने भल्ला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है, बल्कि गरीब मजदूरों के खिलाफ फैक्ट्री मालिक द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर पर पुलिस ग्रामीणों के बिरुध कार्यवाही की धमकी दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...