जमाल अहमद
सीतापुर। आज कजियारा मे श्रीष चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रोजेक्ट शक्ति कैम्प का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नबील अहमद ने की। कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी विशेष आमन्त्रित (सदस्य) श्रीष चन्द्र शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गॉधी से सीधा सम्वाद करने का माघ्यम प्रोजेक्ट शक्ति आप सब इससे जुड़कर माननीय राहुल गॉधी जी के हाथो को मजबूती प्रदान करे । जिसमें माननीय राहुल गॉधी से सीधा जुड़ने हेतु प्रदेश उपाघ्यक्ष मानवाधिकार विभाग श्री ओम प्रकाश मिश्र (एड0) मे अपील की ।
कार्यक्रम मे शाहवेज मुख्तार, मो0 रिजवान खॉ ने कहा मोजूदा जुमला सरकार को हटाना है और राहुल गॉधी जी के नेतृत्व में देश प्रेम की राजनीति से देश का विकास करना है। आर के भट प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की नितियो पर विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर इमरान अली, शोभित दीक्षित, सलमान, राहुल शुक्ला, परवेज, सुजीत राठौर , एजाजुल अंसारी कसीम, शाबिर, अनस, फरीद मोहसिन, नुसरत हुस्सैन, मनोज कठेरिया, मो0 दानिश, मो0 जमाल, वकील अहमद, डॉ0 मो0 अहमद, (बब्ली) रौफ अंसारी, करन सिंह साहित कई दर्जनो लोग मोजूद रहे।नवीन अहमद शक्ति से जुड़ने वाले लोगो को एवं अमन्त्रि समस्त सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सीतापुर। आज कजियारा मे श्रीष चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रोजेक्ट शक्ति कैम्प का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नबील अहमद ने की। कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी विशेष आमन्त्रित (सदस्य) श्रीष चन्द्र शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गॉधी से सीधा सम्वाद करने का माघ्यम प्रोजेक्ट शक्ति आप सब इससे जुड़कर माननीय राहुल गॉधी जी के हाथो को मजबूती प्रदान करे । जिसमें माननीय राहुल गॉधी से सीधा जुड़ने हेतु प्रदेश उपाघ्यक्ष मानवाधिकार विभाग श्री ओम प्रकाश मिश्र (एड0) मे अपील की ।
कार्यक्रम मे शाहवेज मुख्तार, मो0 रिजवान खॉ ने कहा मोजूदा जुमला सरकार को हटाना है और राहुल गॉधी जी के नेतृत्व में देश प्रेम की राजनीति से देश का विकास करना है। आर के भट प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की नितियो पर विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर इमरान अली, शोभित दीक्षित, सलमान, राहुल शुक्ला, परवेज, सुजीत राठौर , एजाजुल अंसारी कसीम, शाबिर, अनस, फरीद मोहसिन, नुसरत हुस्सैन, मनोज कठेरिया, मो0 दानिश, मो0 जमाल, वकील अहमद, डॉ0 मो0 अहमद, (बब्ली) रौफ अंसारी, करन सिंह साहित कई दर्जनो लोग मोजूद रहे।नवीन अहमद शक्ति से जुड़ने वाले लोगो को एवं अमन्त्रि समस्त सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment
Please share your views