Wednesday, February 13, 2019

आईआईएसई स्पीरियल: आयुषी रस्तोगी बनी मिस तो मिस्टर बने शारिक

लखनऊ। आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कॉलेज में हो रहे तीन दिवसीय स्पीरियल खेल व संस्कृति महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। क्रिकेट,कबड्डी, वालीबॉल,कविता पाठ,सिंगिंग,डांसिंग आदि कार्यक्रमों में कई विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें विजेताओं को आवार्ड व पुरस्कार वितरित की गये।
स्पीरियल में फैशन शो का भी आयोजन किया गया था,जिसमें कॉलेज की  मिस आयुषी रस्तोगी बनी, तो मिस्टर शारिक बनने में कामयाब रहे। दर्शकों को खास कर क्रिकेट में विशेष रूचि देखने को मिली, क्रिकेट खिलाड़ी अपनी जीत बरकरार करने में जी-तोड़ कोशिश करते दिखे। वहीं वालीबाल में लड़कियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
तीन दिवसीय स्पीरियल के खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजधानी के कई महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्पीरियल में फाइनल विजेताओं को आवार्ड और निश्चित पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, एमडी राजीव रतन,सीएफओ बीडी सक्सेना, रजिस्ट्रार पीके सिंह, संस्था के डायरेक्टर अरूण शुक्ला, नवीन उप्रेती, डिप्टी डायरेक्टर अनुराग श्रीवास्तव, अविष्कार गुप्ता, प्रिंयका कालरा,सुनीता शुक्ला, अमित त्रिपाठी,प्रेरणा त्रिपाठी,दीक्षा मिश्रा सहित भारी संख्या में आईआईएसई कॉलेज तथा राजधानी के कई विश्वविद्यालय के  छात्र-छात्रा मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...